सहारनपुर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।
सहारनपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। 25 मई को वह 50.43 एकड़ जमीन में 92.04 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मां शाकंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे। यूनिवर्सिटी के पास ही हेलीपेड बनाया गया है।
वह लखनऊ से राजकीय प्लेन से सरसावा एयरफोर्स पर उतरेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से यूनिवर्सिटी में पहुंचेंगे। सहारनपुर से मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर में गोरखनाथ मंदिर में जाएंगे। दोबारा से सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर आएंगे। राजकीय प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ 25 मई यानी आज अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से राजकीय प्लेन से 11.26 बजे सहारनपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 12.25 बजे सरसावा स्थित एयरफोर्स के एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकाप्टर के जरिए 12.45 बजे मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी परिसर पुवांरका जाएंगे। यूनिवर्सिटी परिसर में 1.15 बजे तक निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
वह बारीकी से कार्यों के बारे में जानकारी लेंगे। 1.15 बजे वह राजकीय हेलीकाप्टर से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरेंगे। वह 1.35 बजे वह मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव तुलसीपुर में गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे। वह मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के लिए 2.40 बजे लिए हेलीकाप्टर के लिए रवाना होंगे। तीन बजे वह सीधा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
पचास एकड़ में होगा परिसर
50.43 एकड़ जमीन में 92.04 करोड़ रुपए की लागत से पांच चरण में विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। पहले चरण का निर्माण जून 2023 तक पूरा होना है। बता दें कि विवि स्थापना की अधिसूचना सात मार्च 2019 को जबकि इसका नाम मां शाकंभरी विश्वविद्यालय करने की अधिसूचना तीन अगस्त 2021 को जारी हुई थी।
सीएम इससे पहले भी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर चुके हैं। सीएम 17 अगस्त 2022 को मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी परिसर जाकर निर्माण कार्यों को देखा था। उस समय निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की थी। उसके बाद निर्माण कार्यों में तेजी आई थी।
Source link