बैतूल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैतुल में बुधवार तड़के सुबह चौपाटी पर एक मिल्क पार्लर में आग से लाखों का नुकसान हो गया। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। आग का कारण स्पष्ट नही हो सका है ।हालाकि प्रारंभिक तौर पर आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।
शहर के अंबेडकर चौक स्थित चौपाटी पर आज सुबह करीब पांच बजे नेहरू पार्क के कोने पर सांची दूध पार्लर से धुआं उठता देखने के बाद मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगो ने इसकी सूचना गंज पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे फ्रिज और बाकी सामना जलकर खाक हो गया।
पार्लर संचालक अंगद यादव के मुताबिक पार्लर में दूध से बने उत्पाद और स्नैक्स रखे हुए थे।जबकि दूध पैकेट वगैरह को सुरक्षित रखने के लिए लाखों की लागत के फ्रिज रखे हुए थे। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

Source link