सागर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फरियादी श्याम पाल को बैग सौंपते हुए पुलिस अधिकारी।
सागर के खेल परिसर में कार्यरत श्याम पाल का बैग 12 मई को रेलवे स्टेशन से घर आते समय आटो रिक्शा में छूट गया। बैग तलाश किया। लेकिन कहीं नहीं मिला। जिसके बाद श्याम ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने बैग की तलाश शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आटो चिह्नित कर बैग खोज निकाला। दरअसल, श्याम पाल राजरानी एक्सप्रेस से उतरकर रेलवे स्टेशन से घर जा रहे थे। तभी उनका बैग ऑटो में छूट गया। बैग में उनके बेटे के जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज थे। तलाश करने पर बैग नहीं मिला तो श्याम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर से मुलाकात कर बैग तलाशने की गुहार लगाई।
शिकायत मिलते ही एडिशनल एसपी ठाकुर ने टीम बनाकर बैग ढूंढने लगाई। टीम ने शहर और स्टेशन रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। लगातार सीसीटीवी फुटेज देखने पर आटो की लोकेशन राधा तिराहा पर मिली। आटो दिखते ही उसका नंबर ट्रेस किया गया। नंबर ट्रेस होने पर पुलिस आटो ड्राइवर के पास पहुंची और बैग के संबंध में पूछताछ की।
पूछताछ में बैग बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने बैग तलाश कर गुरुवार रात श्याम पाल को सौंप दिया है। जिसमें सभी दस्तावेज और जरूरी सामान मौजूद था। साथ ही पुलिस ने ऑटो मालिक और चालक को हिदायत देते हुए कहा कि कभी भी कोई सामान किसी सवारी का आपके ऑटो में छूटता है तो उसको किसी भी पास के थाना या पुलिस अधिकारी को जमा करें। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source link