सागर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीटीएस के कमरे में बनी अलमारी में बैठा था 4 फीट लंबा कोबरा।
सागर के मकरोनिया स्थित पीटीएस में गुरुवार रात 4 फीट लंबा कोबरा घुस गया। कोबरा देख पीटीएस में मौजूद नव आरक्षकों में हड़कंप मच गया। वह कमरे से बाहर निकलकर आ गए। सूचना पर प्रबंधन मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा पीटीएस पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया। सांप पीटीएस के जिस कमरे में नव आरक्षक रुके थे, उसी कमरे की अलमारी में बैठा था। जिसे स्नेक कैचर ने कुछ देर की मेहनत के बाद पकड़ लिया। सांप को जैसे ही स्नेक कैचर ने पकड़ा तो उसने जमकर फुफकार मारी। फुफकार सुन मौके पर मौजूद लोग सहम गए।

रेस्क्यू में पकड़ाए कोबरा के साथ नव आरक्षकों ने खिंचवाई फोटो।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप
Source link