सितंबर के 17 दिन में बढ़े 85 मरीज, बीते चार साल में इस बार सर्वाधिक 266

MP

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2020 के बाद से यह संख्या सबसे ज्यादा है।

सितंबर में डेंगू के तेजी से बढ़रहे मरीजों के कारण भोपाल में मरीजों की कुल संख्या पिछले चार सालों के सर्वाधिक स्तर 266 पर पहुंच गई है। 2020 के बाद से यह संख्या सबसे ज्यादा है। सितंबर में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 17 दिनों में 85 नए मरीज सामने मिले हैं।

इधर, जिला मलेरिया कार्यालय और नगर निगम के अधिकारी लगातार डेंगू लार्वा सर्वे, फॉगिंग, कीटनाशकों का छिड़काव और गंबूशिया मछली छोड़कर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने का दावा कर रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि जुलाई तक तो टीमों ने मुस्तैदी के साथ काम किया, लेकिन अगस्त में बारिश कम हुई तो इनकी एक्टिविटी कम हो गई थी। इसी वजह से सितंबर में बारिश शुरू होने के साथ ही डेंगू के मच्छर पनपने लगे हैं।

जानिए… 17 सितंबर तक किस साल, कितने मरीज

300बीते साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा… बीते साल 17 सितंबर तक शहर में मिलने वाले डेंगू मरीजों की संख्या महज 110 थी, जो इस साल 266 पर पहुंच गई है।

राहत… कोई मौत नहीं

मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत की बात यह है कि इस साल डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बीते साल डेंगू जैसे लक्षणों वाले 5 मरीजों की जान गई थी। हालांकि, विभाग ने इनको डेंगू से मौत नहीं माना था।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *