सिद्धार्थनगर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड लोटन बाजार में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत चलाये जा रहे जन जागरुकता कार्यक्रम में विकास खण्ड सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था फैल्कान से आए हुए प्रशिक्षकों ने पेयजल स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही वहां के पेयजल स्त्रोतों के रासायनिक तत्वों की जांच कर के उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया। साथ ही उन तत्वों के बढ़ जाने से हमारे शरीर को किस तरह की हानि होती है, उस हानि से बचने के लिए घरेलू उपाय भी बताए गए।
सभी लोगों से क्रियाशील घरेलू कनेक्शन लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर सभी टीमों को रवाना किया। ये जानकारी जिला परियोजना समन्वयक तौकीर आजम ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार, सहायक विकास अधिकारी पं. सदानन्द वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पद्म मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक तौकीर आजम़, गोविन्द सिंह, तरुन त्रिपाठी, अनिल निषाद, आशीष कुमार, तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक आादि उपस्थित रहे।

सिद्धार्थनगर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Source link