सिवान3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिवान के सदर अस्पताल में मौजुद परिजन।
बड़हरिया-गोपलगंज मुख्यमार्ग के पड़वा के मठियां में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई है। दोनों मृतकों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा के सूबेदार खान के 47 वर्षीय पुत्र इमाम उल हसन खान और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला निवासी मोहम्मद साहब के पुत्र अलाउद्दीन के रूप में हुई है।
घटना शुक्रवार की रात की है। गोपालगंज से बरहड़िया के तरफ आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को सीधी टक्कर मार दी। इसमें अलाउद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इमामुल हसन खान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बड़हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिवान सदर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही इमाम उल हसन खान की भी मृत्यु हो गई।
शेखपुरा निवासी मृतक इमामुल हसन खान के पुत्र का ओलिमा था। इसी में भाग लेने के लिए उनके दोस्त मोहम्मद अलाउद्दीन उत्तर प्रदेश से आये थे। कार्यक्रम समाप्त होने पर इमाम उल हसन खान अपनी बाइक से अपने दोस्त को गाड़ी पर बैठाने के लिए गोपलगंज जा रहे थे। बीच रास्ते में पड़वा के मठियां गांव के पास गोपलगंज से बड़हरिया के तरफ जा रही स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान के सदर अस्पताल में लाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम की तैयारी चल रही है। घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
Source link