छतरपुर (मध्य प्रदेश)7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के गंभीर बीमारी से पीड़ित 8 लोगों के बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से गुरुवार को 4.95 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
सुनीता पति-आनंद लखेरा निवासी वार्ड. न. 2 सटई को 2 लाख रुपए, कैलाश प्रसाद पिता-सूरज प्रसाद निवासी छतरपुर को 50 हजार, सीमा पिता-रामकृपाल यादव निवासी ग्राम हीरापुर को 15 हजार, मुन्नीबाई निवासी नौगांव को 50 हजार, श्वाना शेख पति-शेख कबीर निवासी ग्राम शिवराजपुर को 20 हजार, काशीराम पिता-गंगाराम यादव निवासी ग्राम खरया खुर्द को 50 हजार, किशोरी पिता-कूरा अहिरवार निवासी ग्राम दलीपुर को 50 हजार और सृष्टि पिता-धनीराम लोधी निवासी ग्राम घोघरा को 60 हजार रुपए की राशि दी गई है।
Source link