- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- Order To Arrest And Produce CO Sadar Mirzapur During The Recovery Of Fake Notes Worth Rs 8 Lakh In Varanasi, No One Came To Testify, NBW Also Issued.
वाराणसी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वाराणसी विशेष न्यायाधीश राकेश पांडेय ने मिर्जापुर सदर के सीओ शैलेंद्र प्रताप त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट में लगातार बुलाने पर सीओ हाजिर नहीं हुए, वहीं उनकी ओर से कोई ठोस सूचना भी नहीं दी गई। सीओ के रवैये से नाराज जज ने NBW और धारा350 का नोटिस भी जारी किया है। पुलिस कमिश्नर वाराणसी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
वाराणसी के थाना शिवपुर में तत्कालीन इंस्पेक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी ने गिलट बाजार में आरोपी से आठ लाख रुपये की नगदी बरामद की, जो दो-दो हजार के जाली नोट थे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और जज ने वादी इंस्पेक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। 10 जुलाई 2019 को शैलेंद्र त्रिपाठी को पहला पत्र भेजकर कोर्ट में बयान देने के लिए तलब किया गया। इसके बाद कोरोना काल समाप्त होते ही फिर कोर्ट ने बुलाया। इसी दौरान शैलेंद्र त्रिपाठी इंस्पेक्टर से सीओ प्रोन्नत होकर मिर्जापुर पहुंच गए। तब से लगातार कोर्ट उन्हें समन पर समन भेज चुका है लेकिन सीओ हाजिर नहीं हुए।
शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान अपर जिला जज ने ट्रायल की लेटलतीफी में सीओ के बयान नहीं होने को कारण माना। इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर को पत्र जारी करते हुए सीओ सदर मिर्जापुर शैलेंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। आदेश के बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई।
Source link