सीतामढ़ी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने पूरे मामले की दी जानकारी
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को योगिवाना उच्च विद्यालय से पूरब रघुनाथ महतो के बगीचा में अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को लोडेड देशी पिस्टल, कारतूस, चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बथनाहा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के कुछ अपराधी बथनाहा थाना में घुसकर योगिवाना उच्च विद्यालय के पूरब रघुनाथ महतो के बगीचा में अपराध की योजना बना रहा है अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
अपराध की योजना बना रहे थे चारों
थानाध्यक्ष ने तुरंत इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी को दी। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जब छापेमारी टीम उक्त जगह पहुंचा तो देखा कि बगीचे में चार अपराध की योजना बना रहे हैं। वही सभी अपराधी पुलिस की गाड़ी को देखकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के द्वारा खदेड़ कर चारों अपराधियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के भेडियाही वार्ड नंबर एक निवासी अवध राय के पुत्र इनरजीत कुमार यादव दूसरे अपराधी की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के भेडियाही वार्ड नंबर एक निवासी नेकचंद मेहरा के पुत्र नवीन कुमार मेहरा वहीं तीसरे अपराधी की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के सिसौटिया वार्ड नंबर एक निवासी सरोज साह के पुत्र गौतम कुमार साह एवं चौथे अपराधी की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के बरतावा गांव निवासी जंगाली महतो के पुत्र रामजन्म महतो के रूप में की गई है।
गिरफ्तार चारों अपराधी से जब पुलिस बारी-बारी से तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के बरतावा गांव निवासी जंगाली महतो के पुत्र रामजन्म महतो के पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक धारदार छूरा, एक चाकू एवं घटनास्थल से दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इन चारो अपराधियों का अपने यहां अपराधिक इतिहास नहीं है। तत्काल नेपाल पुलिस से इन चार लोगों के बारे में तहकीकात की जा रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल की बहुत सारे अपराधी अपने यहां आकर लूटपाट जैसी घटनाएं को अंजाम देकर नेपाल में प्रवेश कर जाते हैं। उसके लिए भी पुलिस कार्रवाई कर रही हदतक उस पर अंकुश लगाने में सफल रहा है। छापेमारी टीम में शामिल सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, बथनाहा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रवि कुमार पंडित, अंशु शमन, ललन सिंह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Source link