सीहोर जिले में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान: शुक्रवार को आई तेज आंधी से पेड़ और बिजली पोल धरासाई हुए

MP

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Sehore Weather Update, Meteorological Department Predicts Heavy Rain May Occur In Sehore On Monday

सीहोर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर जिले में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार को सीहोर जिले में लगभग 35 एमएम बारिश दर्ज हो सकती है। वैसे मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश का दौर रविवार से शुरू हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले में मई माह के शुरुआती हफ्ते में मौसम का मिजाज जिस प्रकार था ठीक वैसा ही महीने के अंतिम सप्ताह में भी देखने को मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि मई माह के पहले सप्ताह में 1 से 6 मई के बीच लगातार रुक-रुक कर बारिश दर्ज हुई थी। इस दौरान तेज आंधी और ओले भी गिरे थे।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि लगातार 5 दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। लेकिन सोमवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को शाम 4 बजे सीहोर जिले में लगभग 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। जिसके कई पेड़ और बिजली के खंभे धरासाई हो गए। इस वजह से बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा गई थी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *