सुपौल40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोते बिलखते परिजन।
सुपौल में मोबाइल छीन कर भाग रहे शख्स का बाइक से पीछा करने निकले युवक की एक अन्य बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहा वार्ड 4 निवासी 20 वर्षीय शंकर राम की सुपौल सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार की देर शाम सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव की ही युवक ने छीनी थी मोबाइल
मृतक शंकर के पिता गणेश राम ने बताया कि देर शाम गांव के ही एक युवक ने शंकर से उसका मोबाइल छीन लिया था। उसी का पीछा करने के लिए शंकर अपने एक अन्य साथी रूपेश कुमार के साथ बाइक से निकला था। लेकिन इसी क्रम में बसहा चौक के समीप गम्हारिया जाने वाली सड़क पर उसकी बाइक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से चारो को इलाज के लिए पिपरा पीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रविवार के देर रात इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गई। घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं।
Source link