सूरत पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में थे बिहार से गिरफ्तार सेक्सटॉर्शन के तीन आरोपी

Gujarat

पटना/सूरत43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

सेक्सटार्शन के जरिए बिहार में बैठकर देश भर में ठगी करने वाले तीन शातिरों का पाकिस्तानी एजेंट से कनेक्शन का खुलासा सामने आया है। मामले में गुजरात की सूरत पुलिस ने कार्रवाई की है। मई के पहले हफ्ते में सूरत पुलिस ने पटना, वैशाली और जमुई से अभिषेक सिंह, रौशन सिंह और सौरभ गजेंद्र को गिरफ्तार किया था। तीनों की निशानदेही पर सूरत पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से जूही शेख को गिरफ्तार किया।

वह पाकिस्तान के किसी जुल्फिकार के संपर्क में थी। सेक्सटॉर्शन से जिस पैसे की उगाही शातिर करते थे वह जूही के माध्यम से पाकिस्तान के जुल्फीकार को भेजा जाता था। सूरत पुलिस जूही से पूछताछ कर रही है। उसके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल, 72 यूपीआई एड्रेस सहित अन्य सामान जब्त किया है। 3अब एक बार फिर गुजरात पुलिस पटना आ सकती है।

पांच साल से जूही हर दिन पाकिस्तान भेजती थी 50 हजार से 1 लाख रुपए

जूही के बारे में जब बिहार के शातिरों ने सूरत पुलिस को बताया तब जांच शुरू हुई। इसके अलावा अंकित और शांतनू का नाम भी सामने आया। सूरत पुलिस जब जूही के लोकेशन पर विजयवाड़ा उसके घर पहुंची तो वह वॉशरूम में घुस मोबाइल का डेटा डिलीट करने लगी। महिला पुलिस ने जूही को वहां से पकड़ा। जांच में पता चला कि वह पांच साल से पाकिस्तान के जुल्फीकार के संपर्क में थी। वह देशभर में फैले अपने एजेंट से सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करवाती थी। वह रोज 50 हजार से 1 लाख तक जुल्फीकार को भेजती थी। 72 यूपीआई एड्रेस के जरिए पाकिस्तान पैसे भेजे जाते थे।

सूरत की प्रोफेसर से 47,500 रुपए वसूलने के बाद भी कर रहे थे परेशान

जमुई जिले के केवली गांव के अभिषेक कुमार सिंह, रौशन सिंह, वैशाली के राघोपुर के सौरभ ने सूरत की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया था। प्रोफेसर से 47,500 रुपए ठग भी लिये थे। इसके बाद भी उन्हें परेशान किया जा रहा था। परेशान महिला प्रोफेसर आत्महत्या कर ली थी। जांच आगे बढ़ी तब मामला सेक्सटॉर्शन का निकला और बिहार से तीन आरोपित पकड़े गए। तब ही बात सामने आई थी कि बिहार में बैठकर ये शातिर पाकिस्तानी नंबर से महिला प्रोफेसर को फोन करते थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *