सूरत में जुलाई से 3 नई फ्लाइट्स: उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो, बुकिंग स्टार्ट हुई

Gujarat

सूरतएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के लिए उड़ान 1 जुलाई, जबकि उदयपुर और कोलकाता की उड़ानें 3 जुलाई से शुरू होंगी।

सूरत एयरपोर्ट पर जुलाई से उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी। इससे पैसेंजर ग्रोथ भी बढ़ने की संभावना है। विमानन कंपनी इंडिगो सूरत एयरपोर्ट से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी। इनमें से इंदौर उड़ान 1 जुलाई, जबकि उदयपुर और कोलकाता की उड़ानें 3 जुलाई से शुरू होंगी।

इन उड़ानों के शुरू होने से सूरत एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी। इससे आने और जाने के लिए रोजाना 32 उड़ानें हो जाएंगी। सूरत एयरपोर्ट से उदयपुर और इंदौर के लिए नई कनेक्टिविटी होगी, जबकि कोलकाता के लिए यह दूसरी उड़ान होगी।

इन उड़ानों के शुरू होने से सूरत एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी।

इन उड़ानों के शुरू होने से सूरत एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी।

इंदौर फ्लाइट
यह फ्लाइट सूरत से शाम 7. 55 बजे उड़ान भरेगा और रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
बुकिंग: शुरू हो चुकी है
किराया: लगभग 3621 रुपए

उदयपुर फ्लाइट
यह फ्लाइट सूरत से शाम 4.20 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
बुकिंग: शुरू हो चुकी है
किराया: लगभग 4078 रुपए

कोलकाता फ्लाइट
यह फ्लाइट सूरत से दोपहर 2.30 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
बुकिंग: शुरू हो चुकी है
किराया: लगभग 7296 रुपए

अभी इंडिगो की 8 उड़ानें रोज, दूसरे नंबर पर एयर एशिया
सूरत एयरपोर्ट से वर्तमान में इंडिगो की कुल 8 उड़ानें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा एयर एशिया की 3 और स्टार एयर की 1 उड़ान हैं। यहां से वेंचुरा की भी 5 उड़ानें हैं। हालांकि ये उड़ानें नॉन शेड्यूल हैं। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक इंटरनेशनल शारजाह फ्लाइट भी संचालित हो रही है। अब जुलाई से इंडिगो की तीन और उड़ान बढ़ने से सूरत एयरपोर्ट पर उड़ानों का दायरा बढ़ेगा। इससे यात्रियों की संख्या में भी उछाल आएगा। अभी प्रतिमाह एक लाख से ज्यादा यात्री आवागमन कर रहे हैं।

अभी रोज 26 शेड्यूल उड़ानों का हो रहा आवागमन
सूरत एयरपोर्ट से वर्तमान में इंडिगो, एयर एशिया, स्टार एयर अपने फ्लाइट संचालित कर रही हैं। इससे यहां अभी रोज 13 विमान आवाजाही कर रहे हैं। इन विमानों से रोज कुल 26 उड़ानों का आवागमन होता है। इंडिगो जुलाई में तीन नई उड़ाने शुरू करेगी तो शेड्यूल उड़ानों की संख्या 26 से बढ़कर 32 हो जाएगी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *