सूरतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
तीन साल से चल रहा था दोनों के बीच अफेयर।
गुजरात के सूरत में एक युवक ने प्रेमिका की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। युवक-युवती के बीच पिछले 3 सालों से प्रेम संबंध थे। हाल ही में युवती की कहीं और सगाई होने की बात चल रही थी। इससे नाराज होकर युवक ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी शैलेश को अरेस्ट कर लिया।

कहीं और सगाई होने की बात सुन दिया हत्याकांड को अंजाम।
दोनों पड़ोसी थे
मृतका नीलू विश्वकर्मा और आरोपी शैलेष विश्वकर्मा का शहर के तलंगपुर इलाके की साईं दर्शन सोसायटी में परिवार रहता है। इसके अलावा दोनों के परिवार एक ही गांव के रहने वाले हैं। नीलू और शैलेष के बीच पिछले तीन सालों से अफेयर चल रहा था।

आरोपी शैलेष की फाइल फोटो।
नीलू से शादी करना था शैलेष
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार शैलेष नीलू से शादी करना चाहता था। इसी के चलते जब भी नीलू की किसी और जगह शादी की बात होती तो वह चिढ़ जाता था। इससे पहले भी कई बार उसकी नीलू से इसी बात को लेकर लड़ाई हो चुकी थी। आज नीलू घर से बाहर सोसायटी में थी। इसी बीच शैलेश दौड़ते हुए उसके पास आया और चाकू से उस पर कई वार कर फरार हो गया। नीलू की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Source link