सोनभद्र में दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार: 2003 की बमबारी में थे शामिल, पीपुल्स वार संगठन के है सदस्य

UP

सोनभद्र43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वांटेड दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों नक्सली पीपुल्स वार संगठन के सदस्य हैं, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर रात्रि में पुलिस ने दबिश देकर नक्सली छोटेलाल जिसको बांकी, थाना मांची से गिरफ्तार किया गया। जबकि नक्सली आदित्य को तिलोखर थाना-चिउतिया जिला रोहतास को बिहार से गिरफ्तार किया गया।

ओबरा थाना परिसर में सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी ने किया। बताया कि न्यायालय द्वारा दोनो नक्सलियों के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी के संबंध में आदेश जारी किया गया था, जिसके क्रम में नक्सली छोटेलाल चमार उम्र 46 वर्ष पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी थाना मांची को मांची से गिरफ्तार किया गया है, जबकि नक्सली आदित्य चमार उम्र 35 वर्ष पुत्र डेमन निवासी तिलोखर थाना चिउतिया जिला रोहतास को बिहार से गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।

विभिन्न थानों में हत्या सहित तमाम संगीन अपराध के आरोप में मुकदमे दर्ज
उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या सहित तमाम संगीन अपराध के आरोप में मुकदमे दर्ज है। साथ ही बताया कि उक्त दोनों नक्सली पीपुल्स वार संगठन के सक्रिय सदस्य है, जिसका मुखिया कामेश्वर बैठा है। वहीं ‌पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बताया कि पीपुल्स वार नक्सली संगठन के पकड़े गए दोनों नक्सलियों द्वारा सन 2003 में थाना क्षेत्र कोन में बमबारी की घटना की गई थी। उस घटना के गतिविधियों में 15-16 लोग शामिल थे। उनके द्वारा बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे।

18 से 20 साल से चल रहे थे वांछित
इस घटना के संबंध में धारा 307 और अन्य धाराओ के तहत और 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसमे आदित्य और दूसरा छोटेलाल वांछित चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक नक्सली छोटेलाल मांची थाने का रहने वाला है और दूसरा आदित्य रोहतास जिला बिहार का रहने वाला है। यह लोग लगभग 18 से 20 साल से वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन उप निरीक्षक उदयभान राव, शामिल रहे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *