सोशल मीडिया पर जाने से मारने की धमकी: अबोहर के सेवक सिंह ने पुलिस को दी लिखित शिकायत, कहा- मेरी जान को खतरा, कार्रवाई की जाए

Punjab

अबोहर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपते सेवक सिंह। - Dainik Bhaskar

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपते सेवक सिंह।

पंजाब के अबोहर शहर के में ढाणी कड़ाका सिंह के रहने वाले सेवक सिंह को सोशल मीडिया पर मारने की धमकी मिल रही है। सेवक सिंह पुत्र जरनैल सिंह ने थाना प्रभारी संजीव तरमाला को एक शिकायत पत्र देकर मांग की है कि पुरानी रंजिश के चलते उसे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।

पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।

शिकायत में प्रीतम सिंह पुत्र कड़ाका सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह, रणजीत सिंह पुत्र नरैण सिंह निवासी सीडफार्म कच्चा और मंगा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह पर आरोप लगाए हैं। सेवक सिंह ने बताया कि वह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य करता है। मंगा सिंह ने मेरी फेसबुक पर गलत व झूठे कमेंट डालकर मुझे बेइज्जत व जलील किया था।

पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।

पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी।

सेवक के अनुसार, उसने इस बारे में भी पुलिस को शिकायत दी थी। अब उक्त लोग मुझे जानी माली नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं। सेवक सिंह ने थाना प्रभारी को बताया कि ढाणी कडाका सिंह के सरपंच रह चुके प्रीतम सिंह को उन्होंने ग्रांटों की धांधली का खुलासा कर पद से हटवाया था, जिसकी रंजिश के चलते वे उसे धमकियां दे रहे हैं। इसलिए उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

फेसबुक पर लिखा गया धमकी भरा कमेंट।

फेसबुक पर लिखा गया धमकी भरा कमेंट।

इस बारे में थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर वे सोशल मीडिया की गतिविधियों की जांच करेंगे और अगर दोषी पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी

फेसबुक पर लिखा गया धमकी भरा कमेंट।

फेसबुक पर लिखा गया धमकी भरा कमेंट।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *