- Hindi News
- National
- Maharashtra (Satara) Violence Update; Internet Shutdown, Police Force Deployed
मुंबई21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
महाराष्ट्र के सतारा जिले की खटाव तहसील में रविवार रात को एक धर्म स्थल पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन वाली पोस्ट की गई थी। इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था। रविवार रात को एक समुदाय ने दूसरे पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद तनाव हिंसा में बदल गई।
पुलिस ने बताया कि पुणे से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित पुसेसावाली गांव से हिंसा शुरू हुई थी। दोनों समुदाय के लोगों ने कई दुकानों और घरों में आग लगा दी। हालात को कंट्रोल करने के लिए इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने गांव में तोड़फोड़ और आगजनी की।
पुलिस ने पोस्ट करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने गांव में पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सतारा के SP समीर शेख पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद हालात पर काबू किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्ट करने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया है। इलाके के हालात अभी कंट्रोल में हैं।

इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हालात को कंट्रोल में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
सतारा सांसद ने शांति बनाए रखने की अपील की
सतारा से सांसद श्रीनिवास पाटिल ने सरकार से हालात को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने को कहा है। पाटिल ने कहा, यहां जो कुछ हुआ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि सभी लोग शांति बनाए रखें।
वहीं, सतारा के डीएम ने भी अपील की कि लोग सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट ना करें जिससे तनाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और इलाके में शांति बनाए रखें।
यह भी पढ़ें…
महाराष्ट्र के अहमदनगर में दो गुटों में हिंसा, जुलूस के दौरान नारेबाजी पर पथराव हुआ

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जुलूस के दौरान 2 गुटों में पथराव हो गया। पुलिस के मुताबिक, शेवगांव इलाके में संभाजी जयंती के दौरान जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में लोगों ने धर्म स्थल के पास गुजरते वक्त नारेबाजी की थी। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पूरी खबर पढ़ें…
Source link