स्कॉर्पियो नहीं मिली तो पत्नी को मार डाला: दहेज में पहले मिल चुकी थी बुलेट, नवादा में शादी के 3 माह बाद विवाहिता की हत्या

Bihar

नवादा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवादा में शादी के तीन माह बाद विवाहिता की हत्या हो गई। आरोप है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मायके से बुलेट बाइक मिलने के बाद भी दहेज को लोभी स्कॉर्पियो की मांग कर रहे थे। न देने पर महिला को बुरी तरह पीटा फिर गला दबाकर मार डाला। महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका खिजरसराय थाना क्षेत्र के महावतपुर निवासी महानंदा पासवान के 25 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी है। जिसका विवाह 29 जून को पटना जिले के पटना सिटी मोहल्ला में हेमंत पासवान के पुत्र राहुल कुमार से हुआ था। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोतराइन गांव की है।

रोज महिला से मारपीट की जाती थी

मृतका के जीजा ने कहा कि लड़का दहेज में पैसा-गांड़ी का मांग कर रहा था। हमलोगों ने एक बुलेट भी दिया था, लेकिन फिर भी लड़का स्कॉर्पियो की मांग कर रहा था। स्कॉर्पियो नहीं देने के कारण मेरी साली को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद ससुराल वाले फरार हैं। शादी के बाद ही पैसा को लेकर विवाद बढ़ गया था। रोज मेरी साली के साथ वे लोग मारपीट करते थे। कई बार उनलोगों को समझाया, लेकिन न लड़का समझा और उसके परिवार वाले माने। अंत हत्या कर दी। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतका के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच हो रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *