स्पेशल पैकेज पर दक्षिण भारत की यात्रा कराएगा IRCTC: 28 अक्तूबर से शुरू होगी यात्रा, 10 दिन में तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी करिए रेलवे की यात्रा

UP

प्रयागराज16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यदि आप भी दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन) की ओर से यह स्पेशल पैकेज दिया जा रहा है। जिसमें कोई भी बुकिंग कराके के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) व कन्याकुमारी के स्थानीय मंदिरों आदि में दर्शन कर सकते हैं। यात्रियों के खाने पीने आदि की व्यवस्था रेलवे के इसी स्पेशल पैकेज में होगा। यह यात्रा 28 अक्तूबर से शुरू हाे रही है। इसके लिए ऑनलाइन भी बुकिंग की जा सकती है।

12 स्टेशनों पर होगी उतरने-चढ़ने की सुविधा

28 अक्तूबर से शुरू होने वाली इस यात्रा में कुल 10 रातें और 11 दिन शामिल किए गए हैं। जो भी यात्रा करना चाहेंगे उनके लिए उत्तर प्रदेश के कुल 12 स्टेशनों पर ठहराव की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर,मनका पुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों को यह ट्रेन मिल सकेगी। इस पै केज में 02 AC, 03 AC एवं स्लीपर क्लाॅस यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन भी शामिल रहेगा। ट्रेन से उतरने के बाद मंदिरों आदि स्थलों पर जाने के लिए एसी/नान एसी बसों की व्यवस्था होगी।

एक व्यक्ति का किराया 21420 रुपये

  • इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लाॅस) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 21420 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 20200/- है। (स्लीपर क्लाॅस ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
  • स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लाॅस) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 36400 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 35000 रुपये है। (3 एसी क्लासॅ ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)
  • कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 48420 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का 46700 रुपये है। (2एसी क्लाॅस ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)।
  • जानिए, कैसे कराएंगे बुकिंग

इसमे LTC एवं EMI की भी सुविधा मिलेगी जो 1039 प्रति माह से शुरू होगी। EMI की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। र्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

लखनऊ-8287930913, 8287930908, 8287930909, 8287930902

कानपुर-8595924298 व 8287930930

गोरखपुर, -9953537153 व 8595924296

प्रयागराज, अयोध्या केंट, सुल्तानपुर प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली – 8595924294 8287930935

उरई, झांसी, ललितपुर- 8595924291 व 8595924300

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *