हरतालिका तीज- ‘इन हाथों पे…लिखके मेंहदी से सजना का नाम’: निर्जला व्रत रख महिलाएं करेंगी​ अखंड सुहाग की कामना

UP

गोरखपुर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरतालिका तीज- ‘इन हाथों पे…लिखके मेंहदी से सजना का नाम’।

अखंड सुहाग की कामना का पर्व हरतालिका तीज सोमवार को मनाई जाएगी। तीज के त्योहार को लेकर सुहागिनी कई दिनों से तैयारियों में जुटी हैं। वो साड़ियां, चूड़ियों और शृंगार के अन्य समान की खरीदारी में व्यस्त हैं। गोरखपुर के बाजारों में भी तीज को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।

दूसरी तरफ शहर के कपड़ा, ज्वेलरी, शृंगार सामग्री और पूजा दुकानों में शाम को महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है। शहर के गोलघर सहित तमाम जगहों पर महिलाएं महेंदी लगवाने पहुंची हैं। मोबाइल पर नए डिजाइन की मेंहदी दिखाकर महिलाएं अपने हाथों पर अपने पति का नाम भी लिखवा रही हैं।

पति के सौभाग्य और दीर्घायु के लिए पूजा करेंगी महिलाएं

सोमवार को तीज के दिन सुहागिन निर्जला व्रत रखकर सोलह शृंगार करके पति के सौभाग्य और दीर्घायु के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करेंगी। इस दौरान गुझिया, ठेकुआ आदि पकवानों के साथ कई किस्म के फल भी शिव परिवार को चढ़ाए जाएंगे। सुहागिन कथा सुनेंगी और रतजगा कर शिव पार्वती के गीत गाएंगी।

बाजारों में दिखी रौनक

शहर के जमाम बाजारों संग मॉल्स में भी इस पारंपरिक त्योहार के लिए तैयारियां जोरों पर है। सोमवार को फल और शृंगार की वस्तुओं, बांस की डलिया आदि की खरीदारी करती महिलाएं नजर आई। चेतगंज, लंका, सिगरा, मलदहिया, लहरतारा, गोदौलिया, लक्सा, रोड पर लगे अस्थाई स्टालों पर महिलाओं की भीड़ रही।

तीज पर चूड़ियां की खास डिमांड

तीज को लेकर दुकानों में विशेष चूड़ियां उतारी गई हैं। दुकान की संचालक रंजीत गुप्ता ने बताया कि महिलाएं ज्यादातर पोशाक के अनुरूप ही चूड़ियों का सेट बनवा रही हैं। इन सेट में परिधान के रंग को प्रमुखता से लिया जाता है। बाजार में इस दौरान नई स्टाक की चूड़ियां 450 रुपये से लेकर 2500 रुपये और उससे भी अधिक तक कीमत की मिल रही हैं।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *