हरदोई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदोई में आयोजित जलसें में पहुंचे लोग।
हरदोई में सिलसिला ए चिश्तिया के मख़्दूमज़ादा हज़रत शाह सय्यद शरफ उद्दीन अहमद साग़र मियां फ़ातमी चिश्ती के 17वें यौम ए वफ़ात पर संडीला नगर के मोहल्ला मंगल बाज़ार स्थित दरगाह हज़रत साग़र मियां में जलसा बयादगार हज़रत साग़र मियां का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीद ने कहा कि सूफ़िज़्म क्या है। इसपे खरा उतरना हज़रत साग़र मियां बखूबी जानते थे।
वह सूफ़िज़्म में पूरी तरह समाये थे और उन्होंने कहा था की हर
Source link