मुरादाबाद33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूटकर गिरने से 80 भेड़ों की मौत।
मुरादाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से तीन सगे भाइयों की 80 भेड़ों की मौत हो गई। हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर भेड़ों के ऊपर गिर गया। करेंट से झुलसी भेड़ों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भेड़ों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों को सांत्वना दी है। घटना मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में पीपलसाना बस स्टैंड के पास की है। पीपलसाना के मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी लाखन सिंह, चरन सिंह और पूरन रोजाना की तरह रविवार को भी अपनी 80 भेड़ों को लेकर चराने के लिए निकले थे। पीपलसाना बस स्टैंड के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर अचानक भेड़ों के ऊपर गिर गया। हादसे में भेड़ करंट की चपेट में आईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि भेड़ चराने गए तीनों भाई करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।
भेड़ों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा किया। पीड़ित भेड़ पालक मुआवजे की मांग कर रहे थे। हादसे की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल और देहात से सपा के विधायक नासिर कुरैशी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भेड़ों के शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजे हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
Source link