हादसे ने चार घरों में मचाया कोहराम: मृतक हुए युवक कर रहे थे नौकरी की तैयारी ,परिवार बोला यह क्या हो गया

UP

मथुरा22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में मृत हुए युवकों के शव जब घर पहुंचे तो कोहराम मच गया,परिवार उस पल को कोस रहा है जब चारों युवक घर से वृंदावन जाने की कहकर निकले और रास्ते में हादसा हो गया

मथुरा के थाना राया क्षेत्र में हुए हादसे में चार परिवारों को जो जख्म दिए वह शायद अब जीवन भर न भर पाएं। हादसे में 4 युवकों की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया। परिवार उस पल को कोस रहा है जब उन्होंने अपने लाडलों को घर से विदा किया था। हादसे में मृतक हुए युवक देश सेवा का सपना देख रहे थे।

पेड़ से टकराई थी कार

बुधवार को थाना राया क्षेत्र में बलदेव रोड पर हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया। यहां बल्देव क्षेत्र के रहने वाले 5 युवक अचल,आकाश,योगेश,अंकित और भरत अपनी इको कार संख्या UP 85 B 4514 से वृंदावन लायसेंस बनवाने आ रहे थे। यह लोग पिलखुनि के समीप गंग नहर पर पहुंचे की तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वहां से गुजर रहे राहगीर समझ ही नहीं पाए की आखिर हुआ क्या।

बल्देव क्षेत्र के रहने वाले 5 युवक अचल,आकाश,योगेश,अंकित और भरत अपनी इको कार संख्या UP 85 B 4514 से वृंदावन लायसेंस बनवाने आ रहे थे

बल्देव क्षेत्र के रहने वाले 5 युवक अचल,आकाश,योगेश,अंकित और भरत अपनी इको कार संख्या UP 85 B 4514 से वृंदावन लायसेंस बनवाने आ रहे थे

हादसे में चार युवकों की हुई थी मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण और राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को कार से निकालने का प्रयास किया और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना राया प्रभारी अजय किशोर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक चार युवकों की मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल भरत को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रैफर कर दिया। जबकि मृतक हुए अचल,आकाश,योगेश और अंकित के शव पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिए। जहां देर शाम पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिवार ने गमगीन माहौल में युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल भरत को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रैफर कर दिया

गंभीर रूप से घायल भरत को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रैफर कर दिया

किसान का बेटा कर रहा था नौकरी की तैयारी

कार दुर्घटना में चार युवकों की‌ मृत्यु से बलदेव में कोहराम मचा हुआ है। पूरा कस्बा शोक की लहर में डूबा है। हादसे में मृत हुए दो युवक रीढा मोहल्ला बलदेव के जबकि दो युवक आंगई गांव के निवासी हैं। हादसे में मृत हुआ आकाश निवासी आंगई ओमवीर सिंह का सबसे बड़ा बेटा था। आकाश की बहन की शादी हो गई है जबकि छोटा भाई विष्णु पढ़ाई कर रहा है। आकाश स्नातक के बाद सर्विस की तैयारी में जुटा था। पिताजी छोटे किसान है,गांव में ही कुछ खेती से परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। वहीं हादसे में जान गंवाने वाला इसी गांव का दूसरा युवक अचल 2 भाई 1 बहन हैं। अचल प्रेम सिंह का सबसे बड़ा बेटा था। अचल पढ़ने में तेज था बीएससी करने के बाद नौकरी की तैयारी में लगा हुआ था। अचल अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए ट्यूशन पढ़ाता था।

यह तस्वीर आकाश और अचल की है,दोनों पढाई पूरी नौकरी की तैयारी कर रहे थे

यह तस्वीर आकाश और अचल की है,दोनों पढाई पूरी नौकरी की तैयारी कर रहे थे

योगेश और अंकित के घर हैं आमने सामने

योगेश पुत्र भूरी सिंह जो लोहरा अवैरनी निवासी हैं, हाल में रीढा मोहल्ला बलदेव में रह रहे थे। मृतक योगेश सबसे बड़ा था, बहन रतन माला व छोटा बेटा भोला है। योगेश बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। योगेश एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। योगेश के पिता की मिठाई की दुकान से परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस हादसे में रीढा मोहल्ले के रहने वाले अंकित अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल की भी मृत्यु हुई। अंकित का बड़ा भाई विकास अग्रवाल है बहिन ज्योति अग्रवाल है। अंकित अग्रवाल पढ़ाई में होशियार व मेधावी था। वह एयरफोर्स व नेवी में जाने की तैयारी कर रहा था। अंकित कोचिंग कर तैयारी में लगा हुआ था। अंकित व योगेश के घर एक दूसरे के आमने सामने हैं। दोनों के‌ शव घर आने पर कोहराम मच गया सभी की आंखें नम हो गईं।

योगेश और अंकित के घर आमने सामने हैं,जब शव घर पहुंचे तो कस्बे में हर किसी की आँखें नम हो गयी

योगेश और अंकित के घर आमने सामने हैं,जब शव घर पहुंचे तो कस्बे में हर किसी की आँखें नम हो गयी

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *