रीवा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा जिले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोविंदगढ़ के तत्वाधान में कांग्रेस ने हल्ला बोल आंदोलन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यवाहक अध्यक्ष कुंवर सिंह के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र की व्याप्त अघोषित बिजली कटौती, बढ़े हुए बिजली के बिल, निराश्रित पशु एवं क्षेत्रीय शासकीय कार्यालयों में व्यापक भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर गोविंदगढ़ विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया गया।
इस दौरान कांग्रेस नेता संजीव द्विवेदी ने आंदोलन का नेतृत्व कर 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की कापी तहसीलदार, बिजली विभाग के डीई और गोविंदगढ़ थाना प्रभारी की मौजूदगी में सौंपी गई है। प्रदर्शन का सफल संचालन भारतीय राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तिवारी ने किया है।

कांग्रेस दमन बर्दाश्त नहीं करेगी
कुंवर सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता का दमन बर्दाश्त नहीं करेगी।कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी की, लेकिन शिवराज मंदसौर में किसानों के छातियों को गाेलियों से छलनी करा दिया। भाजपा ने कमलनाथ द्वारा दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण को समाप्त कर 5 प्रतिशत कर दिया। कमलनाथ ने गौशालाओं का निर्माण कराया। भाजपा सरकार में गौ माताएं सड़कों में मर रही है।
भाजपा के नेता कुंभकर्णी नींद में
संजीव द्विवेदी ने कहा कि सत्ता सुख प्राप्त होने के बाद भाजपा के नेता कुंभकर्णी नींद में है। यह शंखनाद जनता ने परिवर्तन के लिए किया हैं। सत्ता व शासक संवेदनहीन हो चुके है। गोविंदगढ़ में आज नाम मात्र का उपतहसील कार्यालय है। पर कोई अधिकारी बैठने को तैयार नहीं है। छोटे-छोटे कार्यों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। विकास पर्व के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है।
ये नेता रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में गुढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पदमदीप शुक्ला, डॉ. संजय गौतम, गुढ़ युकां अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पार्षद माधव प्रसाद साकेत, विजय कुमार गुप्ता, द्वारिका साकेत, संतोष प्यासी, जनपद सदस्य राजीव रावत, सुरेश पटेल, सरपंच देवेन्द्र कल्पना सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, महेश, शैलेन्द्र, अनिल, अजीत आदि सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।
Source link