अमृतसरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नए डीसी अमित तलवाड़ के ज्वाइन करते ही 13 महीने 18 दिन बाद डीसी हरप्रीत सिंह सूदन पद से कार्यमुक्त हो गए। ट्रांसफर के आदेश जारी होने के दिन ही वह साउथ कोरिया ट्रेनिंग के लिए चले गए थे। इस कारण अफसरों और कर्मचारी उनका विदाई समारोह नहीं मना पाए। वहीं उनके स्पोर्ट्स डायरेक्टर बनने के बाद लोगों में उम्मीदें जागी है कि पंजाब का परचम खेल जगत में पूरे विश्व में लहराएगा। बता दें कि महज 1 साल के कार्यकाल में डीसी ने शहर में बदलाव को लेकर कई मुहिम छेड़ी जो पूरी तरह कारगर रही। जी-20 सम्मेलन के दौरान उन्होंने सभी विभागों को एकसाथ जोड़ दिया।
वहीं केंद्र सरकार से ए ग्रेड गुरुनगरी को दिलवाया। 117 साल पुराने रिगो ब्रिज का कायाकल्प नहीं हो पा रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर पुल पर वाहनों के एंट्री बैन के बाद प्रशासन व रेलवे एकमंच पर आया। इसके बाद रेलवे ने रिगो ब्रिज बनाने के लिए हरी झंडी दे दिया।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में चेयरमैन काम करते विभिन्न योजनाओं के आवंटी लगभग 50 वर्षों से अपनी संपत्तियों के हस्तांतरण के लिए तरस रहे थे। उनको अधिकार दिलाने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाया और सफलता मिली। उनके कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति व कई वीवीआईपी मूवमेंट हुए और सुरक्षा की व्यवस्था जिस तरह से की गई वह अन्य अफसरों के लिए सीख बन गया।
Source link