दतिया30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भांडेर थाना अंतर्गत गांव बेरज से एक 21 वर्षीय महिला संधिक्त परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोज बिन के बाद जब महिला का पता नहीं लग सका। तब परिजन थक हार कर थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
भांडेर पुलिस के मुताबिक, बेरच गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि, उसकी 21 वर्षीय बहु 23 मई की दोपहर घर से बिना बताए निकली थी। जो देर शाम तक घर लौट कर नहीं पहुंची थी। इस के बाद परिजनों ने महिला की काफी जगह तलाश की और रिश्तेदारों से पता किया पर महिला का कोई पता नही चला। थक हार कर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Source link