मुजफ्फरपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फॉगिंग करता निगमकर्मी
मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी डेंगू के 10 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है। बता दे कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मरीज मिल रहे है। इनके कुछ दूसरे प्रदेश से भी आए हुए है। दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। दोनों बाहर से ही मुजफ्फरपुर आए थे। बुधवार को मुशहरी से चार, शहरी क्षेत्र से तीन, बोचहा, गायघाट और मीनापुर से एक एक मरीज मिले है। अबतक सबसे ज्यादा मरीज मुशहरी प्रखंड के मिले है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा जगह जगह फॉगिंग भी करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। डेंगू की जांच के लिए स्टैंडर्ड दर 950 रुपए रखा गया है।

सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने दी जानकारी
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
Source link