नवादाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नवादा | पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल ने बताया कि 11 सितम्बर को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 2, गृहभेदन में 1, साईबर में 5, आर्म्स एक्ट में 1, पुलिस पर हमला में 1, शराब कांड में 11 एवं अन्य गिरफ्तारी 23 कुल 44 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 10.5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 15 किया गया। वाहन जांच के क्रम में कुल 600 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 18 हजार रूपया वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
Source link