गया5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लॉक तोड़ने के बाद स्कूटी चोरी कर ले जाता चोर
गया में सोमवार दोपहर एक बदमाश ने घर बाहर खड़ी स्कूटी पर अपना हाथ साफ कर लिया। उक्त स्कूटी अरुण हरलीवाल नामक व्यक्ति की थी। घटना जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर बाजार अंतर्गत सूर्यदेव नगर मुहल्ले का है।अज्ञात चोर ने दोपहर में लॉक तोड़कर स्कूटी की चोरी कर ली। मानपुर बाजार अंतर्गत सूर्यदेव नगर मुहल्ले में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी करने की पूरी घटना घर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घर बाहर खड़ी स्कूटी का लॉक तोड़ता चोर
स्कूटी चोरी होने की गई शिकायत
मानपुर बाजार के सूर्य देव नगर मोहल्ले से के रहने वाले अरुण हरलीवाल ने घर के बाहर अज्ञात चोर द्वारा स्कूटी का लॉक तोड़कर चोरी कर लेने की शिकायत बुनियादगंज थाने की पुलिस को की गई है। शिकायत मिलने के बाद बुनियादगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
घटना के संबंध में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर बाजार अंतर्गत सूर्य देव नगर मुहल्ले के रहने वाले पीड़ित अरुण हरलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे कहीं से आने के बाद अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी,वह घर के अंदर थे। जब कहीं जाने के लिए निकले तो स्कूटी अपनी स्थान से गायब देखकर होश उड़ गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो देखा एक अज्ञात चोर आया और उनकी स्कूटी का लॉक तोड़कर स्कूटी लेकर भागने में सफल हो गया।
Source link