• Share on Tumblr


अमृतपाल और माता-पिता की फोटो।

अमृतपाल और माता-पिता की फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस एक साजिश के तहत उनके बेटे के खिलाफ अभियान चला रही है। अमृतपाल ने कोई भी गैर-कानूनी काम नहीं किया है। वह युवाओं को धर्म प्रचार एवं अमृतपान करवा कर उन्हें गुरुघर के साथ जोड़ रहा था। युवाओं को नशे से दूर कर रहा है।

इससे नशे के सौदागर और पुलिस परेशान है। पुलिस और सरकार अमृतपाल का धार्मिक व नशा के खिलाफ अभियान रोकना चाहती थी। इस कारण उसके खिलाफ पुलिस ने राज्यभर में अभियान चलाया है। उन्होंने कहा पुलिस झूठ बोल रही है कि अमृतपाल फरार हो गया है, वह पुलिस के हिरासत में ही है।

अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने कहा कि पुलिस उनके पुत्र के फरार होने की गलत अफवाह फैला रही है। अमृतपाल को पुलिस ने शनिवार दो बजे ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जानबूझ कर अमृतपाल की जानकारी परिवार के लोगों को नही दे रही है, जबकि वह उनके पास ही है।

दहशत का माहौल बनाना सही नहीं: धामी

शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार और पुलिस जिस तरह कार्रवाई कर रही है, वह गलत है। राज्य में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। एक व्यक्ति जिसके खिलाफ कोई मामला पुलिस दर्ज करती है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए भी कानून के अनुसार नियम तय हैं। अमृतपाल अगर पुलिस की हिरासत में है तो उसके परिवार को कानून के अनुसार सब कुछ बताना चाहिए।

बिना ड्रामा भी हो सकती थी गिरफ्तारी

अकाली दल बादल के अमृतसर जिला शहरी के प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का का कहना है कि पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए सारे राज्य का माहौल सनसनी वाला बना रही है। इस तरह का ड्रामा किए बिना भी किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है। सरकारें लाभ लेने के लिए राज्य के माहौल अशांत दिखा रही हैं।



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *