• Share on Tumblr


भिलाई में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार भरभराकर गिरी।

भिलाई में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार भरभराकर गिरी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

टाउनशिप के सेक्टर सात मार्केट दशहरा मैदान में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवारें शनिवार को अचानक से भरभरा कर गिर गईं। इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन नगर निगम द्वारा निर्मित इस स्टेडियम की गुणवत्ता को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।

नगर पालिका निगम भिलाई के द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में इस बैंडमिंटन इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन शनिवार को यह भरभरा कर गिर गया। जिसको लेकर अब दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरज पाल पर सवाल खड़ा कर दिया है। दुर्ग सांसद ने बताया है कि बीएसपी क्षेत्र में नगर निगम यदि कोई भी निर्माण करता है तो पहले अनुमति लेने की आवश्यकता होती है।

लेकिन, इस बैंडमिंटन कोर्ट के लिए नगर निगम ने बीएसपी से कोई अनुमति नही ली। घटिया निर्माण का नतीजा यह हुआ है कि बनने से पहले ही निर्माणाधीन दीवार गिर गई। जिससे यह साफ हो रहा है कि विधायक और महापौर अपने ठेकेदारों को फायदा पंहुचाने के लिए लोगो के जानमाल की भी परवाह नही कर रहे है।

खेल सुविधाओं को ध्यान में रखकर सेक्टर सात मार्केट के ठीक सामने दशहरा मैदान में नगर निगम के द्वारा बैडमिंटन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण तो कराया जा रहा था और इसके लिए अनुमति भी नही ली गई थी। जिसके कारण बीएसपी ने आपत्ति दर्ज कराते हुऐ इसे अवैध निर्माण बताया था। लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था। इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के लगभग 35 फीट ऊंची दीवारें बारिश के बाद भरभरा कर नीचे गिर गई।



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *