CG Vidhan Sabha Chunav Voting : छत्तीसगढ़ में तीन बजे तक 58 प्रतिशत मतदान, कवर्धा विधानसभा में 63.03%, पंडरिया विधानसभा में 60. 40% वोटिंग

Chhattisgarh KCG खैरागढ़

CG Vidhan Sabha Chunav 2023

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कबीरधाम। कवर्धा में मतदान जारी है इस बीच दोपहर तीन बजे तक मतदान की स्थिति सामने आ गई है। दोपहर 3 बजे तक पंडरिया विधानसभा में 60. 40 प्रतिशत और कवर्धा विधानसभा में 63.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 3 बजे तक 64.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिनमें पुरुष 69141 = 62.71% और महिला 72538= 66.25% कुल 141679= 64.48% मतदान हुआ है।

वहीं बीजापुर में दोपहर 03 बजे तक का रिपोर्ट 30% है लेकिन यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है, अभी भी कई मतदान केन्द्रो में मतदान चल रहा है।

read more:  Naxalite attack in Bijapur during Voting: चुनाव के बीच कम नहीं हो रही नक्सलियों की हरकत, पखांजूर, सुकमा के बाद अब यहां मचाया उत्पात, 2 से तीन माओवादी मारे जाने की खबर

पूरी 20 विधानसभा की स्थिति की बात करें तो यहं 58 फीसदी के अधिक मतदान दोपहर तीन बजे ​तक हुआ है। तीन बजे तक 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, वहीं शेष 10 सीटों पर पॉच बजे तक मतदान होना है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रही थी। आज छत्तीसगढ़ में 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

रायपुर- दोपहर 3 बजे तक वोटिंग परसेंट
अंतागढ़- 65.67%
बस्तर- 65.20%
भानुप्रतापपुर- 68.50%
बीजापुर- 30%
चित्रकोट- 56.90%
दंतेवाड़ा- 51.90%
डोंगरगांव- 62.80%
डोंगरगढ़- 61.20%
जगदलपुर- 60.75%
कांकेर- 68%
कवर्धा- 41.67%
केशकाल- 60.11%
खैरागढ़- 64.48%
खुज्जी- 67.07%
कोंडागांव- 69.03%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 73%
नारायणपुर- 53.55%
राजनांदगांव- 62%
पंडरिया- 60.40%

read more: इंदिरा गांधी के लिए अपनी संसदीय सीट छोड़ने वाले कर्नाटक के नेता डी. बी. चंद्रगौड़ा का निधन

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *