CHC जैतो सब डिवीजनल अस्पताल में होगा तब्दील: कुलतार संधवां बोले- फरीदोकोट जिला अस्पताल की नई इमारत का समय से पूरा करें कार्य

Punjab

फरीदकोट10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दाएं से विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, सेहत मंत्री डॉ. बलवीर सिंह, जैतो विधायक अमोलक सिंह। - Dainik Bhaskar

दाएं से विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, सेहत मंत्री डॉ. बलवीर सिंह, जैतो विधायक अमोलक सिंह।

पंजाब के फरीदकोट जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने चंडीगढ़ विधानसभा सचिवालय में बैठक की। बैठक में जिले के विधायक, वित्त विभाग के अधिकारी और जिला स्वास्थ्य टीम ने भाग लिया। इस दौरान विधानसभा स्पीकर संधवां ने कहा कि आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जल्द ही जिला प्रशासन को करोड़ों का फंड जारी किया जाएगा।

कुलतार सिंह संधवां ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं की खस्ताहाल इमारतों के नवीनीकरण के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा। स्पीकर ने कहा कि फरीदकोट जिला अस्पताल में 6.33 करोड़ रुपए की लागत से MHC की 30 बिस्तरों की नई इमारत का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। इस अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाए।

जिले में होंगे 2 सब डिवीजनल अस्पताल
उन्होंने कहा कि जैतो के कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को सब-डिवीजनल अस्पताल बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इससे कोटकपूरा के सब-डिवीजनल अस्पताल के साथ जिले में दो सब-डिवीजनल अस्पताल हो जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि CHC जैतो को सब-डिवीजनल अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

दाएं से दूसरे फरीदकोट डीसी विनीत कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी।

दाएं से दूसरे फरीदकोट डीसी विनीत कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी।

स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारियों की संख्या पूरा करने के निर्देश
संधवां ने डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को सिविल अस्पताल में हाट लाइन बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारियों की आवश्यक संख्या को पूरा करने की बात भी कही। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य विभाग की पुनर्संरचना करने का फैसला किया है।

जिससे सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। इससे पहले सिविल सर्जन फरीदकोट अनिल गोयल ने जिले में किए जा रहे कार्यों व आवश्यक मेडिकल उपकरणों के बारे में अवगत करवाया।

बैठक में इन विधायकों ने लिया भाग
बैठक में विधायक फरीदकोट गुरदित सिंह सेखों, विधायक जैतो अमोलक सिंह, विधायक फिरोजपुर ग्रामीण रजनीश दहिया, विधायक फिरोजपुर शहरी रणबीर सिंह, विधायक गुरुहरसहाय फौजा सिंह सरारी, विधायक जीरा नरेश कटारिया, विधायक धर्मकोट दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, विधायक बाघापुराना अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक मोगा डॉ. अमनदीप कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *