
अखिल छत्तीसगढ़ कबीरपंथ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
अखिल छत्तीसगढ़ कबीरपंथ के सदगुरु असंग आश्रम सोनपैरी के संत मंडली ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज रविवार को उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कबीर पंथ के मुकेश कोसले ने सीएम को मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया।
अखिल छत्तीसगढ़ कबीर पंथ 1 मार्च को सोनपैरी-सेजबहार रायपुर में विराट सत्संग सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें सीएम बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है की अखिल छत्तीसगढ़ कबीर पंथ विराट सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया और सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।