07:34 PM, 16-Mar-2023
DC vs GG Live Score: गुजरात को पहले ही ओवर में पहला झटका
गुजरात जाएंट्स की टीम को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा है। मारिजाने कैप ने ओवर की आखिरी गेंद पर सोफिया डंकले को जेस जोनासेन के हाथों कैच कराया। डंकले छह गेंदों में चार रन बना सकीं। फिलहाल हरलीन देओल और एल वोल्वार्ड्ट क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर चार रन है।
07:13 PM, 16-Mar-2023
DC vs GG Live Score: दिल्ली और गुजरात पहले भी भिड़ चुकीं
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच इस लीग में यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 10 विकेट से हराया था। उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 105 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 7.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया था। मेग लैनिंग और शेफाली ने उस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी। वहीं, मारिजाने कैप ने पांच विकेट झटके थे।
07:06 PM, 16-Mar-2023
DC vs GG Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मारिजाने कैप, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।
गुजरात जाएंट्स: सोफिया डंकले, एल वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।
🚨 Team News 🚨
A look at Delhi Capitals’ & Gujarat Giants’ Playing XIs 🔽
Follow the match 👉 https://t.co/fWIECCaAGh #TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/CPqigWkNyQ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2023
06:55 PM, 16-Mar-2023
DC vs GG Live Score: दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टीम में एक बदलाव किया है। तारा नॉरिस की जगह पूनम यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टीम में दो बदलाए किए हैं। गुजरात ने एनाबेल सदरलैंड और मेघना की जगह एल वोल्वार्ड्ट और अश्विनी कुमारी को मौका दिया है।
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals have elected to bowl against @GujaratGiants.
Follow the match 👉 https://t.co/fWIECCa2QJ #TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/NyMHidy8Aa
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2023
06:50 PM, 16-Mar-2023
DEL vs GUJ Live Score: गुजरात को पहले ही ओवर में झटका, मारिजाने कैप ने सोफिया डंकले को भेजा पवेलियन
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जाएंट्स से है। दिल्ली की टीम फिलहाल पांच में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, गुजरात की टीम पांच में से एक मैच जीतकर आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम आज अगर जीती तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, गुजरात की टीम हारी तो उस पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।