DMCH में डेंगू से मौत: स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप, डीएम ने की साफ सफाई रखने की अपील

Bihar

दरभंगा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH में डेंगू से पीड़ित की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। दरअसल, शहर के गुलोवारा मोहल्ले की शारदा देवी (45) की इलाज के क्रम में डीएमसीएच में मौत हो गई। वह कई दिनों से बीमार चल रहा थीं और उनका शहर के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा था। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद रविवार को डीएमसीएच की इमरजेंसी में लाया गया। जहां से मरीज को सीसीयू में शिफ्ट किया गया। उसी दौरान इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

डीएमसीएच में डेंगू के मरीज

डीएमसीएच में डेंगू के मरीज

वही, डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि डेंगू के मरीज DMCH में आ रहे हैं और उनका समुचित इलाज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शारदा देवी नाम की एक मरीज डेंगू से पीड़ित होकर इलाज के लिए यहां पर आई थी। जिनकी स्थिति बहुत खराब थी। यहां पर बेहतर इलाज देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि शारदा देवी का प्लेटलेट कम था और उनके परिजन ने अस्पताल लाने में देरी कर दी। उसके बावजूद हमलोग ने पूरी कोशिश की। लेकिन बचाया नहीं जा सका।

डीएमसीएच में डेंगू के मरीज

डीएमसीएच में डेंगू के मरीज

डीएम ने की साफ सफाई रखने की अपील

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि डेंगू को लेकर सरकार हर तरह से जागरूक है। सरकार की ओर से सभी जरूरी निर्देश और समुचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मेरे स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। हम लोगों के द्वारा अलग-अलग स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं। वही, उन्होंने कहा कि डीएमसीएच को विशेष रूप से डेंगू के इलाज के लिए तैयार किया गया है। जहां डेंगू जांच के लिए किट भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मैं आम लोगो से अपील करूंगा कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखे। तथा मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *