• Share on Tumblr


पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दुर्ग में पुलिस ने आज एक ऐसे चोर गिरोह का खुलासा किया हैं। जो कि चार पहिया वाहन टवेरा कार मे नीली बत्ती लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। रात के समय ये गिरोह गाड़ी में नीली बत्ती और सायरन बजाकर पहले सूना माहौल बनाते थे। और इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों मे चोरी की वारदात करने के बाद फरार हो जाते थे। पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर इस गिरोह को पकड़ने मे सफ़लता हाथ लगी हैं। 

बेहद शातिराना तरीके से करते थे चोरी

पुलिस ने बेहद शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी  टवेरा गाड़ी मे नीली बत्ती लगाकर इस तरह से घूमते थे। जिससे लोग समझें कि य़ह पुलिस विभाग का ही वाहन हो। इसके बाद ये गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में सायरन बजाकर शांत माहौल तैयार कर देते थे। और एक के बाद 6 अलग-अलग स्थानों पर इन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल, टवेरा गाड़ी, मोबाईल समेत चोरी किये गये सामानों को बरामद किया है। जप्त समान की क़ीमत लगभग 10 लाख रुपयों बताई जा रही है।

पहले मिलते थे साथ फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

सभी आरोपी 3 महीने पहले चोरी की योजना बनाई और योजना के तहत सभी पहले उतई बस स्टैंड के पास मिलते थे उसके बाद गाड़ी में सवार होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के निकलते थे। आरोपियों ने पिछले 3 महीने में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात कर चुके है आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में निशाना बनाते थे पकड़े गए सभी आरोपी दोस्त है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुये बताया है कि सभी आरोपी आदतन अपराधी है। जिसमें एक हत्या के मामले मे 16 साल की सजा भी काट चुका है। और पिछले डेढ़ महिनों में ये अपने साथियों के साथ 6 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पकड़े गए आरोपियों में हितेश साहू 35 वर्ष उतई,अभिषेक जोसेफ 24 वर्ष उतई खदान पारा,घनश्याम उर्फ सोनू राजपूत 24 वर्ष उतई,राजेश रात्रे 40 वर्ष पाटन शामिल है



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *