• Share on Tumblr


पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर करोड़ों की लूट

पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर करोड़ों की लूट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक सुने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखो रुपयों नकदी सहित करीब सवा करोड़ रुपयों के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश को शुरू कर दिया है। 

आदर्शनगर में रहने वाला राठी परिवार रविवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर गया हुआ था। जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उनके होश तब उड़ गए। जब दरवाजे में लगा ताला टूटा पड़ा मिला। घर के भीतर जब परिवार के लोगों ने प्रवेश किया। तब तीन कमरों में रखे अलग- अलग आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। 

परिवार के लोगों को अब यह बात स्पष्ट हो गई थी। चोरों ने बड़े ही शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। इसके बाद परिवार के लोगों ने पद्मनाभपुर थाना को सूचना दिया। चोरी की बड़ी वारदात के बाद अब क्राइम ब्रांच सहित अलग अलग टीम आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसके अतिरिक्त चोरों की निशानदेही पर अपनी तफ्तीश को शुरू कर दिया है। 

पीड़ित पंकज राठी ने बताया कि चोरी कितनी की हुई है। इसका सही आंकलन अभी नही हो पाया है। लेकिन सोने चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब 50 लाख से अधिक रुपयों को चोर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित परिवार पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार है और उन्ही के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 

दुर्ग का आदर्श नगर पॉश कालोनियों में आता है। जहां व्यवसाई वर्ग के लोग रहते हैं। पिछले 6 महीने में चोरी की ये तीसरी बड़ी घटना है। जिस मकान में चोरी हुई है। वह परिवार पूर्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार का है। 



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *