
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुर्ग पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी रिश्ते में जीजा साले बताए जा रहा है। साला सुनसान मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देता था, उसके बाद अपने जीजा को चोरी के जेवरात को घर में छिपाने के लिए दिया करता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए कीमत का चोरी का सामान सहित मोटरसाइकिल भी जब्त की है।