• Share on Tumblr


निवास के बाहर हंगामा कर रहे भाजपाइयों को समझाने का प्रयास करते दुर्ग विधायक अरुण वोरा।

निवास के बाहर हंगामा कर रहे भाजपाइयों को समझाने का प्रयास करते दुर्ग विधायक अरुण वोरा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बड़ी संख्या में दुर्ग विधायक अरुण वोरा के निवास पहुंचकर उनका घेराव किया। प्रधानमंत्री आवास को लेकर विधायक द्वारा की गई गलत बयानबाजी से आक्रोशित भाजपाइयों ने करीब एक घंटे तक दुर्ग विधायक को घेरे रखा और उनके खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, इसदौरान विधायक अरुण वोरा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर समझाते रहे। 

पद्मनाभपुर स्थित दुर्ग विधायक अरुण वोरा के निवास पर भाजपाइयों ने हंगामा किया।  इसदौरान गलत बयानबाजी को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े रहे। दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। लेकिन फिर भी भाजपाइयों ने उनके निवास पर लगे पोस्टर फाड़ दिए तो वहीं मटकों को फोड़कर अपना विरोध जताया। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद भाजपाई कार्यकर्ता वापस लौट गए। 

जिस जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं को एकत्र किया जा रहा था। वहां अचानक विधायक अरुण वोरा पंहुच गए और प्रदर्शनकारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें मनाने का प्रयास किया और प्रदर्शन रोकने की बात कही, लेकिन भाजपाई नही माने और विधायक निवास का घेराव कर दिया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का आरोप है विधायक के निवास का घेराव इसलिए किया गया क्योंकि कांग्रेस पार्टी से दुर्ग विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने निम्न स्तर का बयान दिया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त राशि नही दे रही है। जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर  इस बात को स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री ने आवास के लिए जो राशि भेजी थी उसे वापस नहीं किया जाना था। 

केंद्र सरकार गरीबों को आवास दिलाने के लिए पर्याप्त राशि भेज दिया था। लेकिन चार वर्षो में दुर्ग शहर में एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नही बन पाया है। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने बताया कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पट्टा और आवास देने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री लगातार केन्द्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास के लिय 40 प्रतिशत की रकम की मांग कर रहे हैं। लेकिन राशि नही मिल पा रही है। गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार लगातार कार्य कर रही है।



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *