
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी परिवार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित नंदिनी पुलिस ने दहेज के लिए अपनी बहू को प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खुद को आग के हवाले करके खुदकुशी कर ली। नंदिनी पुलिस ने जांच में पति, सास-ससुर,जेठ जेठानी को दोषी पाया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बेमेतरा की रहने वाली तृप्ति साहू की शादी साल 2020 में ग्राम सेमरिया के रहने वाले प्रेमनाथ साहू के साथ हुई। लड़की के पिता ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ शादी की और अपनी क्षमता के मुताबिक दहेज भी दिया। लेकिन शादी के बाद ससुराल जाते ही पति प्रेमनाथ, ससुर आनंद राम, सास राम प्यारी, जेठानी लक्ष्मी बाई और जेठ प्रकाश साहू के द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी।
वे तृप्ति को मोटरसाइकिल और डेढ़ लाख रुपए लाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। तृप्ति इनकी लगातार प्रताड़ना से परेशान हो गई थी तृप्ति अपने पिता की मजबूरी को देखते हुए ऐसा करने से मना किया तो उसे इतना अधिक प्रताड़ित करने लगे जिसके बाद तृप्ति ने खुद के ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया।
घटना के बाद तृप्ति की मां लता साहू ने नंदिनी पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। ससुराल वाले बेटी से मोटर साइकिल और डेढ़ लाख की डिमांड से काफी परेशान रहती थी। इसके चलते बेटी तृप्ति ने 9 जनवरी 2023 की सुबह अपने ससुराल में स्वयं के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया।
इस घटना में तृप्ति बुरी तरफ झुलस गई थी और इलाज के दौरान 21 जनवरी को रायपुर अस्पताल में उसकी मौत हो गई इस मामले में नंदिनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।