
नवग्रह मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ातीं पूर्व सीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमेशा से पाकिस्तान के साथ बातचीत करने और आतंकियों के हक में बात करने के कारण सुर्खियों में रहने वाली पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बुधवार को पुंछ के एक मंदिर में दर्शन और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का वीडियो सामने आया है। महबूबा मुफ्ती के इस वीडियो को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।
कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया है तो कुछ लोगों का कहना है कि महबूबा मुफ्ती केवल जनता के बीच धार्मिक खाई बनाने के लिए अपने भाषणों में हिंदू-मुस्लिम की बात करती हैं।
जानकारी के अनुसार पुंछ दौरे से वापस लौटने से पहले बिना किसी को सूचित किए पीडीपी प्रमुख भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब स्थित गांव देरियां में पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा द्वारा बनाए गए भव्य नवग्रह मंदिर को देखने पहुंची। मंदिर समीति के प्रमुख यशपाल शर्मा के छोटे सुपुत्र उदेश पाल और उनके साथियों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पूरे मंदिर में घुमाया और मंदिर के दर्शन कराए।
इस बीच महबूबा मुफ्ती खुद ही जल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लगीं। महबूबा मुफ्ती के नवग्रह मंदिर दर्शन का वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।