
नदी में गिरी कार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरने से शिमला जिले के चार युवकों की मौत हो गई। दूसरी ओर बद्दी में एक उद्योग में ड्यूटी देने बाइक पर जा रहे उत्तर प्रदेश के चार युवकों की बाइक बस से टकराने से हुए हादसे में चारों युवकों की जान चली गई।
पुलिस ने दोनों सड़क हादसों को लेकर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार रविवार सुबह 5:00 बजे टोंस नदी में कार (एचपी 08ए-4323) गिरने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे चारों युवकों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।
प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान संदीप (34) पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम धरण, तहसील चौपाल, अमरजीत (36) पुत्र मस्तराम गांव बगाहर तहसील चौपाल, प्रवीण जिंटा (28) पुत्र केवल राम जिंटा निवासी ढाढू, तहसील नेरवा, मोहित (28) पुत्र भान सिंह निवासी कलारा, तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
चारों युवक उत्तराखंड के विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की चौपाल तहसील के नेरवा की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरी।