IPL के टिकटों के लिए मारामारी: अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, मेट्रो ने भी जारी किए स्पेशल टिकट

Gujarat

अहमदाबाद44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार दोपहर को टिकट काउंटर पर जमा भीड़।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को क्वालीफायर-2 और रविवार को फाइनल मैच होना है। इन दोनों ही मैच को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है। आलम ये था कि टिकटों के लिए गुरुवार को टिकट काउंटकर पर भगदड़ मच गई। चिलचिलाती गर्मी के बीच स्टेडियम के बाहर हजारों की तादाद में भीड़ मौजूद थी।

टिकट काउंटर बंद करने से मची भगदड़
दरअसल, ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को भी गुरुवार को टिकट लेने स्टेडियम जाना पड़ा। साथ ही टिकट खरीदने वालों की भी भीड़ थी। इसके चलते हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और टिकट मिलने में देरी होने के चलते लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हालात ये हो गए कि दोपहर 2.30 बजे पुलिस को बुलाना पड़ा और 2 घंटे के लिए टिकट काउंटर बंद करने पड़े। बाकी लोगों को टिकट आज सुबह से दोपहर तक बांटे जाएंगे। फाइनल मैच के टिकट कल सुबह से रविवार दोपहर तक लिए जा सकेंगे।

ज्यादा भीड़ के चलते अफरातफरी मची तो 2 घंटे के लिए बंद करने पड़े काउंटर।

ज्यादा भीड़ के चलते अफरातफरी मची तो 2 घंटे के लिए बंद करने पड़े काउंटर।

मेट्रो ने भी स्पेशल पेपर टिकट जारी किया
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली भीड़ के चलते मैच देखने जाने वालों के लिए मेट्रो ट्रेन की ओर से भी स्पेशल पेपर टिकट जारी किए जा रहे हैं। यह टिकट मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से 25 रुपए में आने-जाने के लिए लिया जा सकता है। वहीं, शुक्रवार और रविवार के लिए ट्रेन के समय में भी बदलाव कर सुबह सात बजे से रात एक बजे तक कर दिया गया है। मेट्रो फ्रीक्वेंसी हर पांच से छह मिनट में होगी।

फाइनल मैच के लिए शनिवार और रविवार दोपहर तक लिए जा सकेंगे टिकट।

फाइनल मैच के लिए शनिवार और रविवार दोपहर तक लिए जा सकेंगे टिकट।

वाहन पार्किंग की भी ऑनलाइन बुकिंग
शुक्रवार को क्वालीफायर-2 और रविवार को फाइनल मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए नगर निगम ने एडवांस पार्किंग बुकिंग अनिवार्य कर दी है। नगर निगम की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि लोगों को पार्किंग में परेशानी न हो, इसके लिए एएमडीएपार्क एप्लीकेशन के जरिए एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शहर के आसपास करीब 20 पार्किंग प्लॉट बनाए गए हैं।

सुरक्षा के लिए 1000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

सुरक्षा के लिए 1000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना
शुक्रवार और रविवार को दोपहर 2 बजे से जनपथ टी से मोटेरा स्टेडियम तक का रास्ता वाहन चालकों के लिए बंद रहेगा। तपोवन सर्किल ओएनजीसी से जनपत्ती होते हुए प्रबोध रावल सर्किल तक पहुंचा जा सकेगा। स्टेडियम के अंदर और बाहर एक डीआईजी, 7 डीसीपी, 10 एसीपी, 90 पीआई-पीएसआई, 1500 पुलिसकर्मी और 1 हजार ट्रैफिक और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *