IPL में सट्‌टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार: मुंबई और लखनऊ के मैच में लगवा रहे थे सट्‌टा, 4.5 लाख कैश मिला

UP

नोएडा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में सट्‌टे बाज। ये लोग आईपीएल में चल रहे मैचों पर सट्‌टा लगवाते थे।

IPL में मुंबई और लखनऊ के बीच चल रहे मैच में सट्‌टा लगाने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, भारी मात्रा में नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। ये लोग क्रिकेट लाइन लाइन एप के जरिए सट्‌टा खिलाते थे। ये एप गूगल प्ले और आईओएस दोनों पर है। इससे ये लोग रेट देखते थे। इसके बाद आगे सट्‌टा खिलवाते थे।

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर बीट पुलिसिंग, मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी ली गई। पता चला कि ग्राम गिझौड़ में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैच के दौरान सट्‌टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने यहां छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। यहां मैच पर हार-जीत का सट्टा लगाया जा रहा था। इनके पास से जो मोबाइल मिले है। उनके डाटा से भी काफी जानकारी मिली है।

इनकी पहचान सचिन पुत्र सूरजभान , आदित्य पुत्र सूरजभान, नितीश जैन पुत्र शशिकान्त जैन, जयदेव पांडेय पुत्र प्रभाकर पांडेय ,5.पांडेय कुमार पुत्र सिकन्दर, इंदु कुमार पुत्र केलु महतो और अभिनव पुत्र देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया। जिस मकान में सट्‌टा खिलवाया जा रहा था वो सचिन का है।

पुलिस को इनके पास से 4.5 लाख रुपए नकद, पंद्रह मोबाइल, एक एलसीडी मय रिमोट, एक ब्राड बैंड, चार लैपटॉप ,आठ रजिस्टर/डायरी, एक वाइस रिकार्डर भी बरामद किया है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *