• Share on Tumblr


अलाव की चपेट में आकर झुलसी बच्ची।

अलाव की चपेट में आकर झुलसी बच्ची।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गुरुवार सुबह छह साल की बच्ची अलाव की चपेट में आकर झुलस गई। माता-पिता ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था। इसके बाद उसे जलता छोड़कर जंगल में महुआ बीनने चले गए। इसी दौरान बच्ची के कपड़ों में आग लग गई। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला तोंगपाल थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बेंगपाल निवासी लखमू अपनी पत्नी समल और तीन बच्चों के साथ रहता है। वह खेती किसानी करने के साथ ही महुआ बीनकर जीवन यापन करता है। लखमू ने बताया कि गुरुवार सुबह उसने ठंड से बचने के लिए घर के आंगन में अलाव जलाया था। इसके बाद उसे जलता छोड़कर करीब 6-7 बजे पत्नी के साथ महुआ बीनने के लिए पास के बेंगापाल के जंगल में चला गया। 

इसी दौरान घर में मौजूद उसकी छह साल की बेटी जसना बाहर आ गइ और अलाव के पास बैठकर आग सेकने लगी। अचानक से उसके कपड़ों में आग लग गई। तब वो लोग जंगल से घर लौट रह थे। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद बच्ची को तोंगपाल अस्पताल ले गए। वहां से मेकाज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस चुकी है। 



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *