
बुरगुम आश्रम के कमरे में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जगदलपुर के दंतेवाड़ा जिले में कुआकोंडा ब्लाक के बुरगुम आश्रम में गुरुवार की शाम आश्रम में अध्यनरत कक्षा आठवीं के एक विद्यार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही परिजन आश्रम आ पहुंचे, जहां छात्र के शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल ले गए, छात्र के द्वारा बीच में नवोदय चयन परीक्षा भी दी गई थी। जिसके बाद से लगातार वो तनाव में चल रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए कुआंकोंडा थाना प्रभारी ने बताया की गुरुवार को शाम करीब चार बजे आठवीं कक्षा में अध्यनरत छात्र मनोज कड़ती ने अपने ही शयन कक्ष में टावल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि घटना की जानकारी अधीक्षक को उस वक्त लगी जब शाम के वक्त वे बच्चों की गिनती कर रहे थे। गणना में एक बच्चा कम पाये जाने पर पतासाजी की तो मनोज को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया।
अधीक्षक ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते पुलिस और परिजनों दी। कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल छात्र ने आत्महत्या की वजह परीक्षा सामने आई है, क्योंकि अधीक्षक से लेकर अन्य छात्रों से पूछताछ की जिसमें सभी का कहना था की वह कई दिनों से डिप्रेशन में था, क्योंकि बीच में वह किसी भी छात्र से सही रूप से कोई बात नही कर रहा था, नवोदय चयन परीक्षा भी अच्छे से नही जाने की बात भी सामने आई है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, साथ ही अन्य स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।