
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कबाड़ी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
एनएमडीसी नगरनार प्लांट में वरिष्ठ प्रबंधक आशीष कुमार दास ने थाना नगरनार में शिकायत की थी कि प्लांट नगरनार अप आरएचएमएस पैकेज नगरनार से लगभग 11 टन लोहे का सामान बिना अनुमति के मटेरियल गेट से निकाला गया है। जिले के उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने आरोपियों का पता तलाश कर चोरी गए सामान को बरामद करने निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की। मुखबिर द्वारा बताए गए पते जगदलपुर गीदम रोड राजेंद्र नगर स्थित देव शरण कबाड़ी के गोदाम के जांच की गई तो कबाड़ी गोदाम के यार्ड में लोहे का चोरी गया सामान रखा हुआ मिला। इसदौरान कबाड़ी देव शरण और मुंशी गोपी राम साहू के घर दबिश देकर दोनों को पकड़ा गया। दोनों कबाड़ी ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी की शाम करीब 7:00 से 8:00 बजे ठेकेदार उमाकांत पोद्दार दुकान पर आया और बोला कि एनएमडीसी नगरनार प्लांट के गार्ड से सेटिंग हो गई है। मैंने अपने ट्रक में लोहे का सामान भर लिया है। इसके बाद दोनों कबाड़ी तथा ठेकेदार के बीच चोरी गए कुल 10.4 टन लोहे का 3800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सौदा तय हुआ। जिसका कुल 3,97,100 दिया गया।
कबाड़ी ने बताया कि पैसा लेने के बाद ठेकेदार अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी को खाली कर वहां से चला गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी का सामान खरीदने तथा कब्जे में रखना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों और सिक्योरिटी गार्ड से लगातार पूछताछ जारी है। ठेकेदार उमाशंकर पोद्दार और वाहन चालक जो फरार है जिनकी तलाश जारी है।