• Share on Tumblr


Indian High Commission Attack

Indian High Commission Attack
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि लंदन स्थित उच्चायोग को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। इस दौरान तिरंगे का अपमान किया गया और परिसर में तोड़फोड़ भी की गई। इस घटना के बाद भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भारत ने इस घटना की निंदा करते हुए नाराजगी जताई है। इसके मद्देनजर भारत में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिकों को तलब किया गया है। वहीं, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी इस घटना की निंदा की है। एलिस ने इसे शर्मनाक घटना करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, लंदन में उच्चायोग में प्रदर्शनकारियों के भारतीय तिरंगे को उतारने की घटना के संबंध में सरकार ने दिल्ली में ब्रिटेन के राजनयिकों को तलब किया है। लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों की ओर से की गई कार्रवाई पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने इसका विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार देर शाम ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को तलब किया। 





Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *